
देहरादून से सुभानी की रिपोर्ट:.. बढ़ती महंगाई और पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम को लेकर आज यूथ कांग्रेस द्वारा आज कांग्रेस मुख्यालय में प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप चमोली ने कहा कि इन 7 वर्षों में जब से देश की सत्ता नरेंद्र मोदी ने संभाली है, तब से पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं।
जब क्रूड ऑयल के दाम कम है तो पेट्रोल और डीजल के दाम क्यों बड़े हैं नए-नए तरीकों से आम आदमी को लूटने का काम सरकार कर रही है, जिस प्रकार गोल्ड लोन मिलता है। कार लोन मिलता है उसी प्रकार ऐसा लगता है कि पेट्रोल लोन भी मिलेगा। इसकी शुरुआत युवा कांग्रेस ने कर दी है कोई भी आए अपना वाहन का पेपर जमा कराएं हम उसे लोन देंगे।