
रुद्रपुर से मुकेश कुमार की रिपोर्ट :- 18 अक्टूबर की रात भारी वर्षा में ग्राम दरऊ निवासी ढाकन लाल पुत्र लीलाधर के घर के लिंटर गिरने से परिवार के तीन सदस्य घायल हो गए जिनका उपचार जिला चिकित्सालय रुद्रपुर में चल रहा है।
आज क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला के साथ प्रभारी मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद जी ने पहुंचकर घायलों का हाल जाना एवं चिकित्सकों से बेहतर चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने को निर्देशित किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष शिव अरोरा, रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल, विकास शर्मा, ललित बिष्ट, किरण विर्क मौजूद थे।



