
डोईवाला- (आशीष यादव) 2022 चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में हर विधानसभा सीट पर अपने प्रत्याशी उतारने का एलान कर चुकी है, तो वहीं दावेदार भी आम आदमी पार्टी की नीतियों को जन- जन तक पहुंचाने में जुटे हैं।
डोईवाला विधानसभा में आप नेता गणेश कुड़ियाल ने केजरीवाल की दूसरी गारंटी योजना को आगे बढाते हुए नगर व ग्रामीण इलाकों में जाकर रोजगार गारंटी योजना के फॉर्म भराये, जिसमे युवाओं का अपार समर्थन मिला।
इस दौरान आप नेता गणेश कुड़ियाल ने कहा कि उत्तराखंड में पहली बार आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ने जा रही है, जिसमें कार्यकर्ता केजरीवाल की गारंटी योजनाओं व दिल्ली की विकास योजनाओं को जन- जन तक पहुंचा कर आम आदमी पार्टी को समर्थन की अपील कर रहे हैं।
रोजगार गारंटी के अंतर्गत बेरोजगार युवाओं को पांच हजार रुपये की मासिक, ओर प्रत्येक परिवार से एक व्यक्ति नोकरी देने जैसी लाभकारी गारंटी दी जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि जनता इस बार आम आदमी को समर्थन का बन बना चुकी है, ओर 2022 के विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी सरकार बनाने जा रही है।इस दौरान हकिमुदिन, मौ० तालिब, प्रकाश, सुभम मौजूद रहे