ऋषिकेश-चंबा मार्ग पर सड़क हादसा: सेना के जवान की दर्दनाक मौत
जोशीमठ में तैनात आर्मी के जवान संदीप कुमार (25) पुत्र जगत राम की मौके पर ही मौत हो गई

उत्तराखंड में आए दिन सड़क हादसे और दुर्घटनाओं के मामले लगातार सुनने में आते रहते हैं। तो वहीं दुःखद ख़बर उत्तराखंड से सामने आ रही है जहां ऋषिकेश-चंबा मार्ग पर सड़क हादसा हो गया। इस दौरान हादसे में सेना के जवान की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि दूसरा घायल हो गया है।
ऋषिकेश-चंबा-कोटी कॉलोनी मार्ग पर बागबाटा के पास बाइक सवार सेना के जवान की ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि उसका दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल को जिला चिकित्सालय बौराड़ी भर्ती कराया गया है। शव का पंचनामा कर पोस्ट मार्टम के लिए जिला चिकित्सालय बौराड़ी भेजा है।
बताते चलें कि देहरादून से वाया चंबा होते हुए चमोली जा रहे बाइक सवार सेना का जवान और उनका साथी बागबाटा के पास ट्रक से पास मांगने के बाद ओवरटेक करते समय ट्रक के पीछे के टायर के नीचे आ गए। इस हादसे में जोशीमठ में तैनात आर्मी के जवान संदीप कुमार (25) पुत्र जगत राम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी नीरज कुमार (24) पुत्र प्रकाश चंद्र दोनों निवासी ग्राम देवलधार गोपेश्वर जिला चमोली गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल बौराड़ी भर्ती कराया है। सूत्रों के अनुसार जोशीमठ में तैनात आर्मी जवान 13 अक्टूबर को छुट्टी आया था और कुछ दिनों बाद विदेश जा रहे अपने दोस्त नीरज के पासपोर्ट संबंधी कार्य के लिए देहरादून गए थे।
घायल नीरज ने बताया कि ऋषिकेश-श्रीनगर मोटर मार्ग बंद होने के कारण वह वाया चंबा होते हुए गोपेश्वर जा रहे थे, कि मंगलवार सायं करीब साढ़े चार बजे वह बागबाटा में आगे चल रहे ट्रक से पास मांग कर आगे जा रहे थे, कि ट्रक की चपेट में आ गए और आर्मी जवान संदीप की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि वह (नीरज) घायल हो गया। घटना के बाद से ट्रक चालक फ़रार है जिसकी तलाश जारी है।