उत्तराखंड

दुष्कर्म पीड़ित छात्रा के घर पहुंचे कैबिनेट मंत्री! आरोपी की तलाश जारी

आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हरिद्वार से देवम मेहता की रिपोर्टआठवीं कक्षा की छात्रा के साथ दुष्कर्म के मामले में कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद मंगलवार सुबह पीड़िता के आवास पहुंचे। यतीश्वरानंद ने फोन पर एसएसपी से मामले की जानकारी लेकर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

इस दौरान भारतीय जनता पार्टी जिला महामंत्री आदेश सैनी, जिला मंत्री आशु चौधरी, दिनेश चौहान राजेश चौहान शामिल रहे। उल्लेखनीय है कि बीते सोमवार सुबह ज्वालापुर क्षेत्र की रहने वाली एक छात्रा ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकली थी। आरोप है कि सराय रोड पर उसे एक मोटरसाइकिल सवार युवक मिला।

वह उसे बहला फुसलाकर ट्रांसपोर्ट नगर के पीछे एक खाली पड़े भूखंड में ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया। कोतवाली प्रभारी चंद्रचंद्राकर नैथानी ने बताया कि किशोरी के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

वहीं ट्यूशन जा रही किशोरी के साथ दुष्कर्म मामले में पुलिस के हाथ अब भी खाली हैं। तमाम प्रयास के बाद भी आरोपी पुलिस की पहुंच से दूर है। अब पुलिस ने आरोपी तक पहुंचने के लिए सीसीटीवी की मदद ली है।

मंगलवार को क्षेत्र की रहने वाली आठवीं कक्षा की छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया था। छात्रा ने बताया था कि टयूशन पढ़ने जाने के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार युवक उसे बहला फुसलाकर ट्रांसपोर्टनगर के पीछे खाली पड़े भूखंड में ले गया था। जहां उसने दुष्कर्म की वारादात को अंजाम दिया था। पूछताछ में छात्रा पुलिस को आरोपी का हुलिया नहीं बता पाई थी।

साथ ही उसने आरोपी की पहचान से भी इनकार किया था। इससे पुलिस के समक्ष आरोपी की पहचान को लेकर समस्या खड़ी हो गई है। पुलिस अब सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी हुई है, जिससे आरोपी की पहचान हो सके। प्रभारी कोतवाल चंद्रचंद्राकर नैथानी ने बताया कि आरोपी को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button