उत्तराखंड
बाबा के दरवार में योगा कराने पहुँची ऋषिकेश से योगा शिक्षिका भारती

डोईवाला – (आशीष यादव) जहा कई दिनों से बाबा मोहित वर्मा के दरवार में योगा सिखाया जा रहा था तो वहीं
ऋषिकेश से योगा शिक्षिका भारती योगा अभ्यास कराने पहुंची।
जिसमें योगा से सम्भंधित जानकारी और हर बीमारियों से बचने के अलग अलग अभ्यास की जानकारी दी। बाबा मोहित वर्मा ने बताया बहुत जल्द ही दरवार से छोटी बच्चियों को उनकी सुरक्षा को देखते हुए सेल्फ़ डिफ़ेस जेसे कराटे और मार्शलआर्ट भी निशुल्क सिखाया जाएगा।जोकि एक मान्यता प्रांत अध्यापक के द्वारा दरवार से सुरु किया जाएगा।