अगले 2 दिनों तक वन क्षेत्र में प्रवेश पर लगी रोक! लगाया गया प्रतिबंध
Ban on entry in forest area for next 2 days! the ban imposed

उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सचिवालय परिसर, देहरादून की आदेश दिनांक 16 अक्टूबर 2021 द्वारा प्राप्त निर्देशों के कम में उत्तराखण्ड राज्य में भारी से बहुत भारी वर्षा / ओलावृष्टि / आकाशीय बिजली गिरने / तेज हवा चलने की संभावना है।
इसको देखते हुए अभी आज दिनांक 17-10-2021 से 19-10-2021 तक नन्दादेवी बायोस्फियर रिजर्व, गोपेश्वर के समस्त वन क्षेत्रों में किसी भी ट्रेकिंग / कैपिंग पर्वतारोहण आदि दल को वन क्षेत्रों प्रवेश हेतु अनुमति दिये जाने पर रोक लगाई जाती है।
यदि वर्तमान में कोई ट्रेकिंग / कैपिंग पर्वतारोहण दल एवं ट्रेकर आदि वन क्षेत्रों में भ्रमण पर हो तो सम्बन्धित वन क्षेत्राधिकारियों द्वारा आज शाम तक किसी भी स्थिति में उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया जाय, ताकि वन क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने से बचा जा सकें। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।