उत्तराखंड
डोईवाला में सहकारी समितियों में यूसीएफ के माध्यम से धान की खरीद शुरू
Procurement of paddy through UCF started in cooperative societies in Doiwala

डोईवाला- (आशीष यादव) सहकारी समितियों द्वारा आज से धान की खरीद शुरू कर दी गई है, जिसके चलते किसान अपने धान की फशल को समिति के सौजन्य से यूसीएएफ को बेच सकते हैं। उत्तराखंड सरकार द्वारा पिछले 3 सालों से यूसीएफ के माध्यम से किसानों को उसकी फ़सल का सही दाम मिल सके, उसके लिए धान की खरीद की व्यवस्था की थी। जिसके बाद किसान एक स्थान पर अपने धान को बेच सकते हैं। हालांकि इस साल यूसीएफ के पास लेबर ना होने की वजह से धान की खरीद में थोड़ा विलम्ब जरूर हुआ है, पर उचित दाम पर बिक रही धान की फशल को लेकर किसान उत्साहित जरूर हैं।