
मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट : पहाड़ों की रानी मसूरी से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां मसूरी के माल रोड पर प्रवेश को लेकर हंगामा हो गया है। इस हंगामे के चलते मसूरी माल रोड पर काफी भीड़ एकत्रित हो चुकी है। शहीद भगत सिंह चौक पर स्थित माल रोड बैरियर पर नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा अपने पारिवारिक लोगों को प्रवेश न करने दिए जाने लेकर हंगामा किया गया।
साथ ही आरोप लगाया गया है कि माल रोड पर प्रतिबंधित समय में तो वाहनों को प्रवेश दिया जाता है, लेकिन उनके परिवार के लोगों को माल रोड में प्रवेश नहीं करने दिया जाता है। बाल्मीकि समाज के प्रधान राजेंद्र ने बताया है कि माल रोड बैरियर पर उनके परिवार और बच्चों को प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। उसके बच्चे स्कूल से अपने घर आते हैं।
माल रोड पर हुए हंगामे को लेकर उन्होंने आंदोलन की बात कह डाली है। उन्होंने कहा कि हम इस संबंध में पालिकाध्यक्ष से बात करेंगे। वही पर्यटन प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि माल रोड पर नगर पालिका परिषद द्वारा व्यवस्था की जाती है जिसके तहत मसूरी के स्थानीय निवासी नगर पालिका से पास बनाते हैं। उन्होंने बताया कि नगरपालिका कर्मचारियों के लिए मुफ्त पास की व्यवस्था भी की जाती है, लेकिन कुछ लोगों द्वारा बेवजह माल रोड पर हंगामा किया जा रहा है।