
डोईवाला-आशीष यादव: डोईवाला में यूकेडी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार का पुतला दहन कर प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष संजय डोभाल ने कहा कि उत्तराखंड सरकार प्रचंड बहुमत के घमंड में तानाशाह और भ्रष्ट हो गई है। जिस प्रकार राम ने रावण का वध किया था, उसी प्रकार यूकेडी इस भ्रष्टाचारी सरकार का दहन कर रही है।
बताया कि प्रदेश में महंगाई और बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है।मौके पर केंद्रपाल सिंह तोपवाल, शिवप्रसाद सेमवाल, भावना मैठाणी, संगठन मंत्री दिनेश सेमवाल, धर्म वीर गुसाईं, सुरेन्द्र सिंह चौहान, पिंकी रावत, सरिता गुसाईं, योगी पंवार, सुनील तोपवाल, जेपी सुयाल, घनश्याम सेमवाल, अवतार सिंह, सुखपाल राणा, दीपक नेगी, श्याम सुंदर, सतपाल नेगी आदि उपस्थित थे।