तीन दिनों के अवकाश होने पर पहाड़ों की रानी पर्यटकों से गुलजार
On three days off, the queen of the mountains is buzzing with tourists

मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट: दशहरे के अवकाश के साथ वीकएंड पड़ने पर बड़ी संख्या में पर्यटकों ने मसूरी का रूख किया है। मसूरी पैक हो गई, जिससे व्यवसायियों के चेहरे खिल गये है। पर्यटकों के आने से जहां बाजारों में चहल पहल बढ़ गई है वहीं जाम की स्थिति भी पैदा हो गई है।
दशहरे का अवकाश होने पर पहाड़ों की रानी मसूरी पैक हो गई। तीन दिन का अवकाश होने के कारण दशहरे के दिन सुबह से ही होटल पैक होने लग गये व शाम तक सो होटल फुल हो गये। पर्यटकों के बड़ी संख्या में आने पर व्यवसायियों के चेहरे खिल गये। क्योंकि नवरात्रों व उससे पहले श्राद्ध पक्ष होने के कारण कम संख्या में पर्यटक आ रहे थे, लेकिन जैसे ही नवरात्रे समाप्त हुए और दशहरें के वीकेंड आया, तो पर्यटकों ने मसूरी का रूख कर लिया।
इन दिनों मैदानी क्षेत्रों में खासी गर्मी पड़ रही है और पहाड़ों की रानी मसूरी का मौसम खुशगवार बना हुआ है। धूप के साथ गुलाबी ठंड होने से पर्यटक खुश नजर आ रहे हैं। बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने से मालरोड सहित धनोल्टी, केम्पटी फॉल आदि में भी चहल पहल बढ़ गई है।
इस संबंध मेें पूछने पर होटल एसोसिएशन के सचिव संजय अग्रवाल ने कहा कि दशहरे के साथ वीकएंड आने पर मसूरी पैक हो रही है दिन तक 90 प्रतिशत होटल फुल हो गये व शाम तक पूरे भर गये। वहीं पर्यटक दिन भर होटलों में कमरों के लिए भटकते रहे, अधिकाशं होटलों के भर जाने से होटल ढूंढने में पर्यटकों को परेशान होना पड़ा।
पर्यटकों की संख्या बढ़ जाने के कारण विभिन्न क्षेत्रों में एक बार फिर पर्यटकों को जाम से जूझना पड़ा। विशेष कर लंढौर मलिंगार की चढ़ाई, मालरोड, लाइब्रेरी, आदि में वाहनों की लंबी कतारें जाम से जूझती रही।