उत्तराखंडमनोरंजन

कंजूस मक्खी चूस की शूटिंग को ऋषिकेश पहुंचे कुनाल खेमू

Kunal Khemu reached Rishikesh for the shooting of stingy fly suck

ऋषिकेश से महेश पंवार की रिपोर्ट: हिंदी फिल्म कंजूस मक्खी चूस की शूटिंग के लिए अभिनेता कुनाल खेमू ऋषिकेश पहुंच गए हैं। ऋषिकेश के कई जगहों में इस फिल्म की शूटिंग चल रही है। देहरादून रोड स्थित होटल अमेरिश में इन दिनों कई फिल्मी हस्तियां ठहरी हुई है।

शुक्रवार को अभिनेता खुनाल खेमू यहां दिखाई दिए। कुणाल ने अपने करिअर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। वे सुपरहिट मूवी राजा हिन्दुस्तानी, ज़ख्म, भाई, हम हैं राही प्यार के आदि फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आ चुके हैं।

उसके बाद उन्होंने धमाल, ट्रैफिक सिग्नल, गोलमाल-3 और गो गोआ गोन, ढोल सहित कई फिल्में की हैं। ऋषिकेश में उनके साथ निदेशक किरण शर्मा, अभिनेत्री स्वेती त्रिपाठी, अभिनेता पीयूष मिश्रा भी आए हुए हैं।

बताया जा रहा है कि ऋषिकेश व आसपास क्षेत्र में कई जगहों पर हिंदी फिल्म कंजूस मक्खी चूस की शूटिंग चल रही है। जिसके लिए वे यहां पहुंचे हुए हैं। वे होटल में गढ़वाली व्यंजन को काफी पसंद कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button