प्रदेश वासियों के लिए अच्छी खबर! ऊर्जा निगम ने खरीदी बिजली

देहरादून: प्रदेश वासियों के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने प्रदेश में बिजली कटौती से बचने के लिए 2.3 मिलियन यूनिट बिजली खरीद ली है। यूपीसीएल ने शुक्रवार के लिए बिजली की खरीद की है, वहीं निगम की तरफ से सस्ते दामों में बिजली की व्यवस्था की गई है।
प्रदेश में शुक्रवार को त्योहार के मौके पर बिजली की कटौती ना हो इसके लिए उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने गुरुवार को 2.3 मिलियन यूनिट बिजली की खरीद की है। खास बात यह है कि निगम की तरफ से करीब 3.94 रुपए प्रति यूनिट के दाम से बिजली की खरीद की गई है। जबकि कोयले की कमी के चलते देश भर में बिजली को लेकर हो रही शॉर्टेज को देखते हुए बिजली के दाम काफी बड़े हैं और पिछले दिनों उत्तराखंड में भी महंगे दामों पर बिजली खरीदी थी।
हालांकि, शुक्रवार के लिए राज्य को करीब 3.1 मिलियन यूनिट बिजली की जरूरत थी। लेकिन राज्य को 2.3 मिलियन यूनिट बिजली ही मिल सकी है। ऐसे में अब काफी कम मात्रा में बिजली की कमी रह गई है जिसे ग्रामीण क्षेत्रों में रोस्टिंग के रूप में देखा जाएगा। उधर गुरुवार को करीब 1.8 मिलियन यूनिट बिजली की खरीद की गई थी, जोकि करीब साढे़ ₹7 प्रति यूनिट के हिसाब से खरीदी गई थी।