सूखे नशे,मालरोड पर गति नियंत्रित करने को लेकर कोतवाल को दिया ज्ञापन

मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट : शहर में लगातार बढ़ते सूखे नशे व तेज गति से वाहन चलाने के खिलाफ पालिका सभासद गीता कुमाई ने कोतवाल से मुलाकात की व ज्ञापन प्रेषित किया जिसमें मांग की कि पुलिस मसूरी के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाये ताकि सूखे नशे अन्य नशे का सेवन करने वालों पर रोक लग सके व तेज गति से वाहन चलाने वालों पर नकेल कसी जा सके।
उन्होंने ऐसे स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की भी मांग की जहां से पूरे शहर की यातायात व्यवस्था व असामाजिक नगर पालिका की सभासद गीता कुमांई ने मसूरी कोतवाल गिरीश चंद शर्मा को ज्ञापन देकर मसूरी में बढ़ रहे नशे और अन्य असामाजिक गतिविधियों के बारे में शिकायत की।
उन्होंने मसूरी शहर और आसपास के क्षेत्रों में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की व कहा कि मसूरी में नशा बहुत तेजी से फैल रहा है। नशे की लत से युवाओं का भविष्य अंधकार की ओर जा रहा है जिसके कारण उनके परिवार को भी भारी असुविधा और दुख का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि नशे की लत में असामाजिक तत्वों द्वारा पेट्रोल चोरी, स्ट्रीट लाईट को तोड़ना, तेज गति से वाहन चलाना व अभद्र व्यवहार करते हुए देखे जा रहा हैं। जिससे कि मसूरी में बुजुर्ग, मातृशक्ति एवं बच्चे अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे है।
उन्होंने कहा कि मसूरी के कई क्षेत्र जिसमें सभी शैक्षणिक संस्थान, सभी सार्वजनिक शौचालय, माल रोड, घंटाघर पार्किंग, हिमालयन क्लब के पास, मसूरी देहरादून रोड, कैमल बैक रोड, मस्जिद वाली गली किताब घर, स्प्रिंग रोड, साहु जैन स्टेट बार्लाेगंज, झड़ी पानी भिलाड़ु, क्लाउड एंड, 12 कैंची, मलिंगार, सिविल अस्पताल आदि अन्य स्थलों पर ऐसी असामाजिक गतिविधियां देखने को मिल रही है। ऐसे में पुलिस को इस ओर सख्त कदम उठाने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि माल रोड में सड़क के दूसरी ओर वाहन खड़े कर दिए जाते हैं जो कि गलत है।