मोहब्बत में इस्लाम कुबूल कर अज़ान बने दरोगा जी

हरिद्वार: जिले के एक दारोगा की चर्चित प्रेम कहानी आखिरकार मंजिल तक पहुंच गई। दारोगा जी ने धर्म परिवर्तन कर इस्लाम कुबूल करने के बाद “कुबूल है, कुबूल है, कुबूल है…बोलकर अपनी प्रेमिका से बाकायदा निकाह कर लिया। उनके निकाह का सुबूत सोशल मीडिया पर वायरल होने से यह मामला सुर्खियों में छाया हुआ है।
पिछले दिनों हरिद्वार के एक दारोगा की प्रेम कहानी खासी चर्चाओं में रही। प्रेमिका से मिलने जुलने और उसके पीछे की कई चर्चाओं को लेकर एसएसपी ने उन्हें लाइन हाजिर भी कर दिया। इस बीच दारोगा जी के ने कहा का एक सर्टिफिकेट अचानक सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें दारोगा जी के हिंदू नाम के बाद उर्फ लगाते हुए “अजान नाम लिखा गया है। इस सर्टिफिकेट में दुल्हन के अलावा गवाहों के हस्ताक्षर भी मौजूद हैं।
“पंच नामा… इस सर्टिफिकेट की प्रमाणिकता को लेकर कोई दावा नहीं करता, लेकिन अगर यह सर्टिफिकेट असली है तो साफ है कि दारोगा जी मोहब्बत में धर्म परिवर्तन कर इस्लाम कुबूल कर चुके हैं। दरअसल, हिंदू विवाह अधिनियम के तहत कोई भी हिंदू व्यक्ति अपनी पहली पत्नी के जीवित रहते दूसरी शादी नहीं कर सकता है।
कानूनी जानकारों की माने तो संभवत इसी कारण दारोगा को इस्लाम कबूल करना पड़ा है। इसी के साथ ही दारोगा जी की प्रेम कहानी को एक मुकाम मिल गया है। दारोगा जी ने पहली पत्नी और बच्चों का रुख इस मामले में क्या है, उनके भविष्य को लेकर दारोगा जी ने क्या तरकीब लगाई है, यह तो खुद दारोगा जी ही जाने, बहरहाल पटाक्षेप होने पर अब यह मामला नई तरीके से सुर्खियों में आ गया है।