लायंस क्लब मसूरी हिल्स ने गरीबों की मदद को भेजी 982 सामग्री

मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट: लायन्स क्लब मसूरी हिल्स के तत्वाधान में लायन्स गूँज कार्यक्रम लायंस मंडलाध्यक्ष गौरव गर्ग के आह्वान आयोजित किया गया। जिसमें जरूरतमन्दों, वंचितों की सहायतार्थ विभिन्न प्रकार की सामग्री वितरित की गई।
लायंस क्लब मसूरी हिल्स के इस कार्यक्रम में जरूरतमंद गरीबों को पहनने योग्य कपडे पैंट, शर्ट, कोट, सूट, स्वेटर, मोजे, जूते, साड़ियाँ, सलवार सूट, कुर्तियां, बच्चों के कपड़े, चादर,कम्बल, रजाई, खिलौने, जैकेट्स, स्टेशनरी, यूटेंसिल्स, ट्रैक सूट आदि दिया गया। लायंस क्लब मसूरी हिल्स के सचिव अनुज तायल ने बताया कि जो वस्तुए गरीबों के वितरण के लिए दी गई उसमें 982 वस्तुए शामिल थी।
इसमें 768 सामग्री क्लब के सौजन्य से तथा 214 सामग्री मंडलाध्यक्ष द्वारा दी गई। इन कपड़ों व अन्य सामानों को 45 पेटियों व बैग में सुव्यवस्थित तरीके से पैक करके मुख्य संग्रह केंद्र गूँज कार्यालय ऋषिकेश भेजा गया।
उक्त कार्य में सभी सम्मानित लायंस की वंचितो के प्रति सहयोग की प्रबल भावना व इच्छाशक्ति की वजह से ही संभव हो पाया। इस पुनित कार्य में सभी के योगदान व प्रोत्साहन के लिये सहयोग करने वालों को बधाई दी गई।
कार्यक्रम को सफल बनाने में रीजन चौयरपर्सन लायन रविन्द्र गोयल की महत्वपूर्ण भूमिका व सहयोग सदैव की भाँति प्रशंसनीय रहा, जिनके महत्वपूर्ण सहयोग से ही यह काय सुचारू रूप से सम्पन्न हो सका।