
मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट: भारत विकास परिषद मसूरी शाखा ने लंढौर उप जिलाचिकित्सालय में कन्या पूजन किया व हिमोग्लोविन परीक्षण का शिविर लगाया गया। कार्यक्रम में एलएनएस क्लब ने भी सहयोग किया। उपजिला चिकित्सालय लंढौर में नवरात्रों के मौके पर भारत विकास परिषद मसूरी शाखा ने कन्या पूजन किया व हिमोग्लोबिन का शिविर लगाया।
कार्यक्रम का शुभारंभ उप जिला चिकित्सालय के चिकित्साधिकारीडा. यतेंद्र सिहं, व डा. प्रदीप राणा ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में मसूरी गर्ल व सरस्वती शिशु मंदिर की स्कूली छात्राओं की रक्त जांच की गयी। भारत विकास परिषद का यह कार्यक्रम महिला सदस्य शशि रावत के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इस मौके पर पायनियर मेडिकल स्टोर ने केरी बेग, आईरन व विटामिन टेबलेट, मोहन स्टोर द्धारा ज्यूलरी। मदन मोहन शर्मा के द्धारा केले, कुमकुम मेहरोत्रा द्धारा सेब व एल.एन.एस क्लब द्धारा फ्रूटी व बिस्कुट प्रायोजित किये गए।
कार्यक्रम में डॉ अमृता का विषेश सहयोग रहा। मौके पर भारत विकास परिषद के अध्यक्ष आलोक मेहरोत्रा, सचिव रमेश जायसवाल, मदन मोहन शर्मा, आरएन माथुर, शशि पडियार, नूतन राणा, कुमकुम मेहरोत्रा, ममता भाटिया, मोनिका अग्रवाल ,माधुरी शर्मा आदि ने सहयोग किया।