
मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट : शहीद भगत सिंह चौक पर यूथ कांग्रेस द्वारा रोजगार को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमें वक्ताओं ने कहा कि डबल इंजन की सरकार युवाओं को रोजगार इतने में नाकाम रही है। मसूरी विधानसभा यूथ कांग्रेस अध्यक्ष वसीम खान ने कहा कि आज देश का युवा बेरोजगार है, औरसरकार उनकी कोई सुध नहीं ले रही है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का युवा पलायन कर रहा है और अन्य प्रदेशों में रोजगार की तलाश में जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आते ही नए नए रोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे और यहां के युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जाएगा।
पूर्व छावनी परिषद उपाध्यक्ष महेश चंद्र ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा से युवाओं का मोह भंग हो चुका है। 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार के आते ही युवाओं को रोजगार से जोड़ा जाएगा लोगों में कांग्रेस के प्रति विश्वास बढ़ता जा रहा है।