एक्सक्लूसिव: हरिद्वार-दून राजमार्ग पर गुलदार और विक्रम सवार की मौत
रायवाला पुलिस व मोतीचूर रेंज की फॉरेस्ट टीम मौके पर
ऋषिकेश रिपोर्ट:-महेश पंवार: एक ओर जहां उत्तराखंड में सड़क हादसे और दुर्घटनाओं के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में गुलदार का आतंक बना रहता है। तो वहीं उत्तराखंड प्रदेश से बड़ी ख़बर सामने आ रही है जहां, हरिद्वार-देहरादून राजमार्ग पर खांडगांव के पास गुलदार और एक विक्रम सवार की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि दोनों गुलदार और एक विक्रम चालक सड़क के एक दूसरी तरफ पड़े हुए थे। रायवाला पुलिस व मोतीचूर रेंज की फॉरेस्ट टीम मौके पर पहुंची है।
पुलिस के अनुसार एक विक्रम रायवाला से हरिद्वार की तरफ जा रहा था। इस दौरान संभवत गुलदार सड़क पार कर रहा था।गुलदार विक्रम से टकराया जिससे चालक घबरा गया और विक्रम पलट गया। हादसे में विक्रम चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
आपको बता दें कि इस विक्रम में दो सवारियां भी थी, जिनको घायल अवस्था में 108 की मदद से एम्स ऋषिकेश भेजा गया है। वही घायल गुलदार सड़क को क्रॉस करके ऋषिकेश जाने वाले ट्रैक पर जा पहुंचा और किसी बड़े वाहन की चपेट में आ गया।
बताया जा रहा है कि इस दौरान गुलदार की भी सड़क पर ही मौत हो गई। गुलदार का सिर बुरी तरह कुचला हुआ है। वहीं मृतक व्यक्ति की पहचान की जा रही है। वहीं गुलदार को फॉरेस्ट की टीम मोतीचूर रेंज ले गई है। ख़बर लिखे जाने तक पहचान नहीं हो पाई है।