
नई दिल्ली: उत्तराखंड प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड की सियासत में बीते कुछ दिनों से दल-बदल का खेल चल रहा है। कांग्रेस के दो और एक
निर्दलीय विधायक के बीजेपी में शामिल होने के बाद अब
बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य
और उनके बेटे संजीव आर्य ने आज दिल्ली में कांग्रेस की
सदस्यता ग्रहण कर ली है।
तो वहीं उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां, कांग्रेस में शामिल होते ही यशपाल आर्य और संजीव आर्य ने विधायकी से इस्तीफा दे दिया है। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल को इस्तीफा देने का पत्र भेजा है। वही मंत्री के रूप में भी यशपाल आर्य ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा राज्यपाल को भेज दिया है।