
लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट :लालकुआ कश्मीर घाटी में बीते पांच दिनों में आतंकियों द्वारा निर्दोष हिन्दूओं की हत्या करने पर लालकुआ हिंदूवादी संगठनों के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने आज पाकिस्तान और आतंकियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुऐ विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान और आंतकवाद का पुतला जलाया। गौरव गुप्ता की अगुवाई में क्षेत्र के दर्जनों हिंदूवादी कार्यकर्ता लामबंद होकर कोतवाली चौराहे पर पहुंचे यहां कार्यकर्ताओं ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद का समर्थन करने वाले पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हूऐ पाकिस्तान ओर आतंकवाद का पुतला दहन किया गया।
इस दौरान हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता ने सरकार से मांग की गई कि जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही आतंकवादियों को शरण देने वालों को चिन्हित कर उन पर शिकंजा कसा जाए।
उन्होंने कहा कि बीते पांच दिनों में आधा दर्जन हिंदुओं की आतंकवादियों ने हत्या की है उन्होंने ने कहा कि यह सब पाकिस्तान के इशारे पर हो रहा है कश्मीर में हिन्दुओं का जीना दुश्वार हो रहा है अब यह बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
इधर हिन्दूवादी नेता नवीन पंत ने कहा कि केन्द्र सरकार को इसका मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए तथा जम्मू-कश्मीर में हिन्दुओं की सुरक्षा की जाए साथ ही पाकिस्तान के संरक्षण में आतंकवादी कश्मीर घाटी में आतंकवाद फैला रहे हैं जिसपर उन्होंने भारत सरकार से मांग की कि सरकार इसका मुंह तोड़ जवाब दे और हत्याओं पर अंकुश लगाए।
इस दौरान पुतला फूंकने वालों में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता, हिन्दूवादी नेता नवीन पंत नाभादास, बलवीर सिंह बिष्ट,गौरव बिष्ट ,जगदीश जोशी, प्रवेश गुप्ता, पीयूष जीना,विनोद नौरगी,राजा बडौला,चन्द्रपाल,पिन्कू चंद्रा, शोभित त्यागी,मनोज गुप्ता, मदन यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।