उत्तराखंड

ऋषिकेश: पेड़ से टकराई बेकाबू जीप! तीन घायल, रेफर

Rishikesh: Uncontrollable jeep collided with tree! three injured, referred

ऋषिकेश से महेश पंवार की रिपोर्ट । हरिद्वार बाईपास मार्ग पर एक जीप बेकाबू होकर पेड़ से जा टकराई। हादसे में तीन लोग घायल हो गए। उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया।

हादसा देर रात मंसा देवी रेलवे फाटक के समीप हुआ। 108 एंबुलेंस के ईएमटी अनुज प्रसाद ने बताया कि गुरुवार देर रात एक जीप ऋषिकेश से श्यामपुर की ओर जा रही थी, जो मंसा देवी क्षेत्र में एक पेड़ से टकरा गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त जीप में फंसे घायलों को बाहर निकाला और रात में ही ऋषिकेश सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।

घायलों की पहचान राजेश कुलियाल (32) पुत्र देवा राम निवासी माया मार्केट, गुमानीवाला, ऋषिकेश, गोविंद सिंह कंडारी ( 40) पुत्र स्व. एसएस कंडारी निवासी अमित ग्राम और उनके 6 वर्षीय पुत्र अभिनव के रुप में करायी।प्राथमिक उपचार के बाद सभी की हालत देख एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। हादसे की वजह की जांच की जा रही है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button