हिस्ट्रीशीटर बाबू की गोली मारकर हत्या! हत्यारों ने किया आत्मसमर्पण

अजय करण/रुड़की: सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के गोलभट्टा में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। बताया गया है कि 35 वर्षीय मनीष उर्फ बाबू का पड़ोस किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। बृहस्पतिवार शाम के करीब बाबू अपने घर से बाहर निकला ओर पड़ोस की दुकान में जाकर बैठ गया। तभी उसे किसी अज्ञात व्यक्ति ने गोली मार दी। बताया गया है कि गोली मारने वाला आरोपी पड़ोस का ही युवक है।
वही गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मनीष को घायल अवस्था में सिविल अस्पताल लेकर पहुंची, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि मृतक मनीष उर्फ बाबू नगर निगम के सफाई नायक बसंत की हत्या के आरोप में जेल गया था और प्रवीण बाल्मीकि गैंग का शूटर था।
मनीष ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर रामनगर में सफाई नायक बसंत गोली मारकर हत्या की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। बताया गया है कि बाबू फिलहाल जमानत पर रिहा हुआ था। वहीं एसपी देहात प्रमेन्द्र सिंह डोभाल का कहना है कि गोली मारने वाले आस पड़ोस के ही बताये गए हैं।
रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के गोल भट्टे मोहल्ले में बाबू नाम के हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या करने के बाद मौके से फरार हुए आकाश, गौरव और शिवा नाम के तीनो हत्यारो ने कोतवाली में आत्मसमर्पण कर दिया है। इतना ही नहीं तीनो ने हत्या में इस्तेमाल किया गया तमंचा भी पुलिस को सौंप दिया है।
बता दे कि कल रात करीब 9 बजे आपसी रंजिश को लेकर गोल भट्टे के तीन युवको ने मोहल्ले के ही हिस्ट्रीशीटर बाबू की गोली मारकर हत्या कर दी है। हत्या के बाद आकाश, शिवा और गौरव नाम के तीनो युवक मौके से फरार हो गए थे। सुचना पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने बाबू को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है, लेकिन डॉकटर ने बाबू को मृत घोषित कर दिया है।
इधर पुलिस हत्यारो की तलाश कर रही थी तो उधर हत्या में शामिल तीनो हत्यारो ने कोतवाली में आत्मसमर्पण कर दिया है। इतना ही नहीं तीनो ने हत्या में इस्तेमाल किया गया तमंचा भी पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।
हरिद्वार एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि मृतक मनीष उर्फ बाबू सिविल लाइन कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर था। पुलिस घटना के हर पहलू की जांच कर रही है।