
लोकनिर्माण विभाग और सम्बंधित ठेकेदार को दिए निर्देश
राव शामिक: झबरेड़ा से भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल की पत्नी बैजंती माला ने आज शुक्रवार को बन्दाखेड़ी गांव में पांच लाख की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया। इस दौरान भाजपा विधायक की पत्नी बैजंती माला ने कहा कि इस सड़क की गुणवत्ता में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं कि जाएगी। लोकनिर्माण विभाग और सम्बंधित ठेकेदार को भी सड़क की गुणवत्ता रखने के लिए खास निर्देश दिए गए हैं।
वैजयंती माला ने कहा कि पिछले लंबे समय से बंदा खेड़ी गांव के ग्रामीण इस सड़क के निर्माण की मांग कर रहे थे। बरसात के दिनों में इस मार्ग चलना दूभर तो हालात और भी खराब हो जाते हैं। जिसे गंभीरता से लेते हुए भाजपा विधायक देशराज कर्णवालो ने इस मार्ग को बनवाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि बंदा खेड़ी में कोई भी मार्ग अब कच्चा नहीं रहेगा वैजयंती माला ने दावा किया कि भाजपा विधायक देशराज ने विधानसभा चुनाव के दौरान जनता से जो वादे क्षेत्र के विकास के किए थे। उन्होंने पूरे किए हैं गांव गांव में सड़कों का निर्माण कराया गया है।
उत्तराखंड का कोई भी ऐसा विधायक नहीं है जिसने इतना कार्य कराया हो झबरेड़ा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर विकास कार्य हुए हैं जिनका लाभ आने वाले समय में भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल को भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कि सरकार में रहते हुए विधायक ने सबसे अधिक कार्य कराए हैं अगर जनता ने एक मौका और दिया तो क्षेत्र की तस्वीर बदलने का काम किया जाएगा।
इस दौरान लिब्बारेहड़ी सहकारी समिति के चेयरमैन चौधरी सर्वेश कुमार ने बड़ी बेबाकी के साथ कहा कि वह भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के बेहद आभारी हैं जिन्होंने एक छोटे से गांव में भी पूरा ध्यान दिया और 5 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का शुभारंभ कराया है। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारी गांव गांव में सड़क की गुणवत्ता पर ध्यान दे रहे हैं जिसके चलते अच्छी और बेहतर सड़क का गांव में निर्माण होगा।