उत्तराखंड
बड़ी ख़बर: शैक्षणिक पदों के लिए मांगे आवेदन

रुड़की/शहजान अली : फानिक्स के नए सत्र की शुरुआत के साथ ही इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी, कंम्प्यूटर, प्रबंधन, कृषि, शिक्षा आदि संकायों में विभिन्न शैक्षणिक पदों के आवेदन आमंत्रित किए गए।
कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के चैयरमैन इ. चैरब जैन, निदेशक डॉ. भुवनेंद्र चौधरी, रजिस्ट्रार अमित गौतम ने दीप जलाकर किया। डॉ. भुवनेंद्र चौधरी ने कहा कि कॉलेज में छात्रों के शैक्षिक विकास के साथ ही सर्वांगीण विकास के सभी साधन उपलब्ध है।
चेयरमैन ई. चैरब जैन ने कहा कि संतुलित सफलता पर ध्यान केन्द्रित करने की आवश्यकता है। साथ जीवन के दो निर्णायक तत्वों अपने उद्देश्य को पाने और सफलता के मार्ग में आने वाली प्रत्येक कठिनाई का डटकर मुकाबला करने का संकल्प लेना होगा।