
मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट :शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर मसूरी ट्रेडर्स एंड वैलफेयर एसोसिएशन मसूरी का प्रतिनिधि मंडल कोतवाल से मिला व शहर में पुलिस से संबंधित समस्याओं जिसमें यातायात, जाम, कानून व्यवस्था से अवगत कराया व उसके समाधान की मांग की।
मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने अध्यक्ष रजत अग्रवाल के नेतृत्व में नव नियुक्त कोतवाल गिरीश चंद शर्मा से मिला व उनका स्वागत किया। इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने शहर की विभिन्न समस्याओं पर प्रतिनिधि मंडल के साथ चर्चा की। उन्हें मसूरी की विभिन्न समस्याओं से उन्हें अवगत कराया गया।
सभी पदाधिकारियों ने कोतवाल के सामने अपनी बात रखी जिसमें प्रमुख रूप से शहर में लगने वाला जाम व वनवे ट्रैफिक व्यवस्था, मालरोड पर वाहनों की बढ़ती संख्या व मालरोड पर वाहनों की पार्किग आदि पर मुख्य रूप से चर्चा हुई।
व्यापार मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने बताया कि शहर में कई ऐसे स्थान है, जहां पर अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। उन्होंने शहर कोतवाल से मांग की कि वहां पर अतिरिक्त पुलिस व्यवस्था की जाए। वहीं मालरोड पर तेज गति से चलने वाले वाहनों व मालरोड पर खड़े वाहनों पर भी वार्ता की व उनकी गति नियंत्रित करने व वाहनों को खड़ा न होने देने पर वार्ता की।
शहर कोतवाल द्वारा समस्याओं के निराकरण का पूर्ण आश्वासन दिया गया व सहयोग की अपेक्षा की गई। इस मौके पर व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों द्वारा स्मृति चिन्ह शहर कोतवाल को भेंट किया गया।
इस मौके पर, नागेंद्र उनियाल, मनोज अग्रवाल, राजेश शर्मा, शंभू सकलानी, सुरेन्द्र राणा, अनंत प्रकाश, सतीश जुनेजा, शिव अरोड़ा, आर एन माथुर, संजय अग्रवाल, शैलेंद्र करणवाल, सुरेंद्र राणा आदि मौजूद रहे।