उत्तराखंड
प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को बांटे चेक

रुड़की: पिरान कलियर/अजय करण: पिरान कलियर नगर पंचायत में अध्यक्ष प्रतिनिधि शफक्कत अली, ईओ रमेश सिंह रावत ने आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को वार्ड 3 में सभासद नाज़िम त्यागी के नेतृत्व में कैंप लगाकर घरेलू शौचालय के धनराशि चेक वितरित किए गए।
प्रधानमंत्री आवास योजना के नियमों व शर्तों से अवगत कराया गया कि समय बद्ध रूप से अपने आवास के विभिन्न चरणों को पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाए। मकान के कुल बजट के आधार पर ही उसके साइज को बढ़ाया जाए जिससे उपलब्ध बजट सीमा में मकान पूर्ण किया जा सके।
इस दौरान पर ईओ रमेश सिंह रावत,सभासद नाज़िम त्यागी आदि मौजूद रहे।