उत्तराखंडराजनीतिविधानसभा चुनाव 2022

Live Election 2022: शुरू हुई वोटों की गिनती! उत्तराखंड में किसकी सरकार.?

उत्‍तराखंड में आठ बजते ही मतगणना शुरू हो गई है। इसके बाद पहले रुझान आने शुरू हो जाएंगे। इससे पता चलना शुरू हो जाएगा कि यहां किसकी सरकार बन रही है।  उत्‍तराखंड में किसके सिर सजेगा ताज और कौन होगा निराश इसका पता चलेगा। आज उत्‍तराखंड विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है। बता दें राज्‍य में 14 फरवरी को मतदान हुआ था। आज 632 प्रत्‍याशियों के भविष्‍य का फैसला हो जाएगा।

देहरदून- उत्तराखंड में 8:00 बजे से शुरू

राजधानी देहरादून में 10 विधानसभा सीटों की  मतगणना

मतगणना स्थल पर पहुंचे देहरादून के डीएम आर राजेश कुमार

सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद सुरक्षा के लिए गए कड़े इंतजाम

देहरादून के विकासनगर से कांग्रेस आगे

पुरोला से बीजेपी आगे

घनसाली से बीजेपी आगे

रुद्रपुर से बीजेपी आगे

रुद्रप्रयाग से बीजेपी आगे

पिथौरागढ़ से कांग्रेस आगे

मसूरी से बीजेपी आगे

उत्‍तराखंड में सभी मतगणना स्थलों में मतगणना शुरू हो गई। सबसे पहले सैन्य वोटरों के पोस्टल बैलट की हो रही स्क्रूटिनी। इसके बाद 8:30 बजे से सभी ईवीएम मशीनों में मतगणना शुरू होगी।

उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री (15 राउंड), चमोली जिले में कर्णप्रयाग (13 राउंड), रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ (13 राउंड), टिहरी जिले में देवप्रयाग, प्रतापनगर व टिहरी (11-11 राउंड), देहरादून जिले में विकासनगर, राजपुर रोड व देहरादून कैंट (11-11 राउंड), हरिद्वार जिले में झबरेड़ा और हरिद्वार ग्रामीण (12-12 राउंड), पौड़ी जिले में कोटद्वार (11 राउंड), पिथौरागढ़ में डीडीहाट, पिथौरागढ़ और गंगोलीहाट (11-11 राउंड), बागेश्वर जिले में दोनों सीटों पर लगभग एक साथ, अल्मोड़ा जिले में सल्ट और रानीखेत (सभी में 12-12 राउंड), चंपावत जिले में चंपावत (13 राउंड), नैनीताल जिले में लालकुआं, भीमताल व रामनगर (सभी में 11-11 राउंड) और ऊधमसिंह नगर जिले में सितारगंज व खटीमा (सभी में 10-10 राउंड) के नतीजे सबसे पहले जारी होंगे। इन सभी सीटों पर अन्य के मुकाबले सबसे कम राउंड में काउंटिंग होगी।

यह भी पढ़ें 👉  यूएस नगर News: सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की खटीमा विधानसभा सीट पर सबसे पहले नतीजे सामने आएंगे। यहां सबसे कम दस राउंड में काउंटिंग होगी। ज्वालापुर, भगवानपुर, पिरान कलियर और रुड़की में सबसे बाद में नतीजे आएंगे क्योंकि यहां सबसे ज्यादा राउंट में मतगणना होगी।

53 लाख 42 हजार ने दिया था वोट

विधानसभा चुनाव में इस बार 81 लाख 72 हजार 173 में से 53 लाख 42 हजार 462 मतदाताओं ने मतदान किया था। यह 65.37 प्रतिशत है जबकि 2017 में प्रदेश में 65.56 प्रतिशत मतदान हुआ था। सर्वाधिक मतदान के मामले में हरिद्वार जिला 74.77 प्रतिशत के साथ शीर्ष पर था। प्रदेश में कुल 11697 पोलिंग बूथों पर मतदान हुआ था।

  • पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मतगणना से पहले अपने आवास पर पूजा अर्चना की। उन्होंने कहा कि वह अपनी और पार्टी की जीत के प्रति आश्वस्त हैं। जनता कांग्रेस को बहुमत देगी, एक-दो घंटे में तस्वीर साफ हो जाएगी। 48 के आसपास सीट आएंगी। हमें किसी तरह की चिंता नहीं है।
  • प्रदेश की सभी 70 विधानसभाओं के लिए 107314 पोस्टल बैलेट प्राप्त हुए हैं। वहीं कुल 166325 पोस्टल बैलेट जारी किए गए हैं। इनमें सर्विस मतदाताओं के 42110, निर्वाचन ड्यूटी में तैनात कार्मिकों के 49264 और 80 वर्ष से अधिक आयु और दिव्यांग मतदाताओं के 15940 पोस्टल बैलेट शामिल हैं।
  • कर्णप्रयाग, गंगोत्री, थराली, डीडीहाट और पिथौरागढ़ विधानसभा सीटों का परिणाम सबसे देर में आने की संभावना जताई जा रही है। यहां पोस्टल बैलेट के कारण मतगणना में 10 घंटे तक का समय लग सकता है।
    • प्रदेश की 70 सीटों में सबसे पहले परिणाम ज्वालापुर, किच्छा और गदरपुर विधानसभा का आने की संभावना है। यहां मतगणना शुरू होने से तीन घंटे की अवधि में परिणाम आ सकता है।
    • उत्तरकाशी की तीनों विधानसभा सीट की मतगणना जिला मुख्यालय स्थिति कीर्ति इंटर कालेज में आज होगी। इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं।
    • उत्‍तराखंड में है कुल 70 विधानसभा सीट। इसमें 41 सीट गढ़वाल में तो 29 सीट कुमाऊं मंडल में है

      14 फरवरी को हुआ था मतदान

      24 दिनों का इंतजार खत्म हुआ और अब बस कुछ घंटों में उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा की तस्वीर आपके सामने होगी। गत 14 फरवरी को 632 प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम में कैद हुआ था, जिनमें से सभी 70 सीटों पर मतदाताओं का सबसे अधिक स्नेह पाने वाले एक-एक प्रत्याशी लोकतंत्र के महासमर में विजेता बनकर उभरेंगे।

      उत्‍तराखंड इस बार हुआ 65.37 प्रतिशत मतदान

      उत्तराखंड के 13 जिलों में कुल 70 विधानसभा सीटों पर मतदाताओं की कुल संख्या 81,72,173 है, इनमें से 53,42,462 यानी 65.37 प्रतिशत ने मतदान किया। यह दोपहर बाद पता चल जाएगा जनता ने किसे चुना।

  • भाजपा और कांग्रेस की नजर बागियों परभाजपा और कांग्रेस के बागी भी परिणाम पर असर डाल सकते हैं। इस चुनाव में भाजपा से 13 और कांग्रेस के छह बागी मैदान में हैं। दिलचस्प बात यह कि दोनों ही दल अब कड़े मुकाबले में फंसने के बाद अपने उन बागियों से संपर्क में जुट गए हैं, जो निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं और मुख्य मुकाबले का हिस्सा माने जा रहे हैं। यह कवायद इसलिए, ताकि जीतने की स्थिति में इन्हें अपने पाले में लाया जा सके।उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों पर सबकी नजर टिकी हुई है. 14 फरवरी को संपन्न हुए मतदान के बाद से ही लोगों को बेसब्री से नतीजों का इंतजार है. आज होनी वाली मतगणना के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होग गई है। दोपहर तक काफी कुछ परिदृश्य स्पष्ट हो जाएगा कि मैदान में उतरे 632 प्रत्याशियों में से किन 70 की किस्मत चमकने जा रही है। उत्तराखंड के अलग राज्य बनने के बाद पांचवें विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के मध्य कांटे का मुकाबला है।उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि सभी 13 जिलों के लिए मतगणना के लिए सभी तैयारी हो गई हैं। प्रत्येक विधानसभा के लिए 3 हॉल हैं जिनमें 2 में EVM और एक में पोस्टल बैलेट की गिनती होगी। 3-लेयर सिक्योरिटी और CCTV कैमरे लगाए गए हैं। मतगणना केंद्र में मोबाइल फोन की अनुमति नहीं है। गौरतलब है कि है पहाड़ी राज्य उत्तराखंड की विधानसभा में कुल 70 सीटें और सरकार बनाने के लिए 36 सीटों की जरूरत होगी। एग्जिट पोल में उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी सरकार के वापसी का अनुमान जताया गया है।

    उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों पर सबकी नजर टिकी हुई है। 14 फरवरी को संपन्न हुए मतदान के बाद से ही लोगों को बेसब्री से नतीजों का इंतजार है आज होनी वाली मतगणना के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। दोपहर तक काफी कुछ परिदृश्य स्पष्ट हो जाएगा कि मैदान में उतरे 632 प्रत्याशियों में से किन 70 की किस्मत चमकने जा रही है। उत्तराखंड के अलग राज्य बनने के बाद पांचवें विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के मध्य कांटे का मुकाबला है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button