USSSC: वन आरक्षी भर्ती में समयावधि बढ़ने का आदेश जारी

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा दिनांक 29 सितम्बर, 2021 को वन आरक्षी की उपरोक्त विज्ञप्ति में प्रकाशित कुल पदों 894 के आरक्षण की स्थिति में नियोक्ता विभाग से संशोधित प्रस्ताव के कारण परिवर्तन किया गया है।
इस संबंध में आयोग को दूरभाष पर अभ्यर्थियों से यह जानकारी मिल रही है कि वे नये आरक्षण के अनुरूप सामान्य से EWS श्रेणी का विकल्प परिवर्तन चाहते हैं किंतु अभी ऑनलाइन आवेदन पत्र में वह नहीं हो पा रहा है।
इस कठिनाई के कारण आयोग आवेदन पत्र में आरक्षण श्रेणी परिवर्तन का अवसर देने हेतु सॉफ्टवेयर में परिवर्तन करने की कार्रवाई कर रहा है, इसमें 02-03 दिन का समय लग सकता है। इसके साथ ही आयोग शीघ्र इस विज्ञप्ति के लिए समय विस्तार भी करेगा जिससे अभ्यर्थी बिना कठिनाई के आरक्षण श्रेणी का परिवर्तन कर सकें। अतः इस मामले में अभ्यर्थियों की कठिनाई शीघ्र दूर होगी।