गौहरीमाफी के युवाओं ने की सेना भर्ती की तैयारी

ऋषिकेश से महेश पंवार की रिपोर्ट:-सेना में भर्ती होने का जज्बा दिलों में लिए गौहरीमाफी के युवाओं ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए ग्राम प्रधान रोहित नौटियाल इन युवाओं की हर संभव मदद कर रहे है। यहां गौहरीमाफी सहित आसपास के गांवों के 55 युवा मैदान में पसीना बहा रहे है। गौहरीमाफी में बाढ़ से निपटना हो या गांव को स्वच्छ बनाने की बात हो गौहरीमाफी के युवा और यहां युवा प्रधान हमेशा ही तत्तपर रहते है।
इन दिनों गौहरीमाफी के तिब्बतियन होम स्कूल के खेल मैदान में युवाओं को सेना में भर्ती के लिए तैयार किया जा रहा है और इस कार्य में यहां के ग्राम प्रधान रोहित नौटियाल का विशेष सहयोग युवाओं को मिल रहा है। यहां मैदान में प्रतिदिन 55 युवा अपना पसीना बहाकर सेना मंे अपना कैरियर बनाने में जुटे हुए है। जहां एक ओर ग्रामीण क्षेत्र के युवा नशे की लत में फंसते जा रहे है।
वहीं इस गांव के युवा नशे से तौबा कर खुद को देश की सेवा करने के लिए मैदान में पसीना बहा रहे है। ग्राम प्रधान रोहित नौटियाल ने बताया कि गांव के युवाओं को नशे की लत से बचाकर उनके भविष्य को संवारा जा सके इसके लिए गांव के मैदान में प्रशिक्षण शिविर लगाया गया है। इस शिविर में अर्हत योग न्यास युवाओं के लिए पूरा सहयोग कर रहा है।
इस शिविर में युवाओं को सेना व पुलिस में भर्ती होने के दौरान किन बातों को ध्यान मंे रखकर आगे बढ़ना है उसकी जानकारी दी जा रही है। युवाओं को विस्तृत जानकारी मिल सके इसके लिए पूर्व सैनिकों को भी इस शिविर में आमंत्रित किया गया है। जो युवा सेना या पुलिस में भर्ती होना चाहते है मगर वह आर्थिक रूप से कमजोर है उन युवाओं के लिए हर संभव मदद की जा रही है। उनको कपड़े, जूते और पौष्टिक आहार से संबंधित सभी व्यवस्था दी जा रही है।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष का प्रशिक्षण कैंप कारगिल शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा (परमवीर चक्र) को समर्पित की है, जिस कारण युवाओं में एक अलग ही जोश है। सोमवार को कैप्टन विक्रम बत्रा के कोड वर्ड ये दिल मांगे मोर से प्रेरित टी-शर्ट युवाओं को दी गयी। इस दौरान ट्रेनर पूर्व सैनिक राजवीर रावत, धर्मेंद्र नाथ, योग प्रशिक्षक भूपेंद्र नौटियाल आदि रहे।