अपराधउत्तराखंड

रायपुर पुलिस ने चैकिंग कर की कार्यवाही! 212 व्यक्तियों का चालान

रायपुर पुलिस द्वारा मिशन मर्यादा के अंतर्गत प्रभावी व गहन चैकिंग कर क गयी चालान कार्यवाही

रायपुर से महेश पंवार की रिपोर्ट : रविवार को रायपुर देहरादून पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन मे जनपद में प्रचलित मिशन मर्यादा अभियान के अंतर्गत एवं पुलिस अधीक्षक नगर देहरादून दिशा निर्देश तथा क्षेत्राधिकारी नेहरू कालोनी के निकट पर्यवेक्षण मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा थाना रायपुर पुलिस कि अलग अलग टीमें गठित कर रविवार साप्ताहिक अवकाश के दृष्टिगत थाना क्षेत्रान्तर्गत रायपुर के सहस्रधारा रोड व मालदेवता क्षेत्र व सहस्त्रधारा क्रॉसिंग पर स्थानीय व बाहरी पर्यटकों की अधिकता व भीड़-भाड़ होने कारण थाने से अलग-अलग टीम बनाकर पुलिस की प्रत्यक्षता व सक्रियता दर्शाते हुए मुख्य मार्गो व नदी के किनारे गहनता व सघनता से चैकिंग करते हुए उल्लंघनकर्ता के विरुद्घ प्रभावी कार्यवाही करते हुए चालान किए गये।

पुलिस टीम-1 स्थान-सहस्त्रधारा क्रॉसिंग
SSi आशीष रावत
का.पुष्कर राणा, का.गंभीर राणा
पुलिस टीम- 2 स्थान सहस्त्रधारा/थानो रोड
si रविंदर सिंह नेगी
कांस्टेबल मानसिंह, कांस्टेबल रविंदर सिंह
*पुलिस टीम- 3 स्थान-मालदेवता*
si किशन देवरानी-चौकी प्रभारी मालदेवता
का.करनपाल, का.प्रदीप सिंह
*पुलिस टीम-4 स्थान बालावाला चौक हरिद्वार रोड*
si धनीराम पुरोहित चौकी प्रभारी-बालावाला
का.किशनपाल का. अजय कुमार
*पुलिस टीम-5 स्थान-रिंग रोड*
si सुरेंद्र सिंह राणा
का. मुकेश कुमार, का.विनोद सिंह
*कार्यवाही मे चालान कि संख्या*
1-पुलिस एक्ट – 42 चालान
2-एमवी एक्ट – 36 चालान
3-कोविड-19 – 90 चालान
4-कोटपा एक्ट – 38 चालान
5-सीज वाहन mv act -5 वाहन
6-लावारिस मे दाखिल -1 मो.सा.
कुल चालान संख्या- 212

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button