डोईवाला: अतिक्रमण बना काम में बाधा

डोईवाला से जावेद हुसैन की रिपोर्ट : सरकार द्वारा लोगों को राहत पहुंचाने के लिए डोईवाला क्षेत्र की सड़कों का चौड़ीकरण किया जा रहा है। और सड़कों के किनारे नालियों का भी निर्माण किया जा रहा है। ताकि सड़कें सुरक्षित रह सके। और लोगों के घरों से निकलने वाला पानी भी नालियों में जा सके। पर जब ग्रामीण ही सरकार की इस पहल में बाधा उत्पन्न करें, तो विकास के पहियों पर विराम लग जाता है।
ऐसा ही मामला माजरी ग्रांट में सामने आया जहां सड़क के चौड़ीकरण के बाद सड़क किनारे नालियों का निर्माण किया जा रहा है। पर लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण की वजह से काम में बाधा उत्पन्न हो रही है।
हालांकि पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा ऐसे लोगों को चिन्हित कर अतिक्रमण हटाए जाने की आदेश दिए गए हैं। पर लोग अपनी हट धर्मी पर अड़े हैं। और नाली के बीच आ रहे अतिक्रमण को हटाने को बिल्कुल भी तैयार नहीं है, जिसकी वजह से विकास कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है। साथ कार्य भी तय समय मे पूरा नही हो रहा है।