
1 अक्टूबर को उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर के बी.ए. एम.एस 2020-21 में अध्यनरत नवीन छात्र-छात्राओं की फ्रेशर पार्टी राजपुर रोड स्थित सूत्रा कैफे लाउंज में संपन्न हुई। कार्यक्रम का संचालन वैष्णवी और मुकुल द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में संगम वर्मा, प्रीतम, हेमंत,अजीत, अमन, जगमोहन, विकल,अरमान, दीपक कुमार, दीपक यादव, स्वर्णिमा ,विशाखा, आकांशा,आकृति,अंजली जोशी , जिज्ञासा, ज्योत्सना, साक्षी सैनी एवं समस्त 2019-20 बैच के छात्र -छात्राएं तथा सारिका,अपूर्व,अरुणेश, मनीष,अनिकेत,हिमांशू एवं समस्त 2020-21 बैच के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
मिस्टर फ्रेशर अरुणेश शुक्ला और मिस फ्रेशर सारिका सिंह बने।