उत्तराखंड

ऋषिकेश: युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

ऋषिकेश से महेश पंवार की रिपोर्ट: आईडीपीएल क्षेत्र में 20 बीघा गली नंबर9 निवासी एक युवक ने कमरे के भीतर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पड़ोसियों की शिकायत पर पुलिस ने दरवाजा तोड़कर सबको नीचे उतारा। क्षेत्र के नगर निगम पार्षद गुरविंदर सिंह ने बताया कि बापू ग्राम 20 बीघा गली नंबर नौ में संजय (35 वर्ष) अपनी मां के साथ रहता है।

संजय अविवाहित है, शराब की लत होने के कारण अक्सर उसका मां के साथ झगड़ा होता है। शनिवार की सुबह संजय के घर की लाइट जली हुई थी, उसकी मां सुबह अक्सर घर के बाहर टहलती थी। मगर जब वह नजर नहीं आई तो पड़ोस में रहने वालों ने इसकी सूचना पार्षद को दी।

काफी देर इंतजार करने के बाद जब घर में कोई हलचल नजर नहीं आई तो पुलिस चौकी को सूचना दी गई। चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे। संजय की मां घर पर नजर नहीं आई, कमरे का दरवाजा भीतर से बंद था। पुलिस ने नागरिकों की मदद से दरवाजा तोड़ा। अंदर संजय पंखे की खूंटी से लटका हुआ था। पुलिस ने शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

पुलिस ने बताया कि संजय कुछ काम नहीं करता था। उसका अक्सर इस बात को लेकर मां से झगड़ा होता था। शुक्रवार की रात भी दोनों के बीच कहासुनी हुई। मां गुस्सा होकर अपना कुछ सामान लेकर अपने परिचित के यहां चली गई। सूचना पाकर वह अपने घर लौटी, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button