उत्तराखंड
महात्मा गांधी दिवस पर चलाया गया झील किनारे सफाई अभियान
महात्मा गांधी जयंती पर simz caffe के स्वामी ने पुलिस को पिलाई चाय

आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्म दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व थानाध्यक्ष की देखरेख में थाना तल्लीताल पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों के सहयोग से डांट चौराहा तल्लीताल से फांसी गधेरा तक झील किनारे सफाई अभियान चलाया गया।
इस दौरान झील किनारे रेलिंग मैं उगी घास जिससे झील का सौंदर्यीकरण प्रभावित हो रहा था हटाया गया। पुलिस द्वारा चलाए गए उक्त अभियान की स्थानीय लोगों व पर्यटकों द्वारा प्रशंसा की गई तथा पुलिस की हौसलाअफजाई के लिए ठंडी सड़क स्थित simz caffe के स्वामी द्वारा पुलिस को चाय पिलाई गयी।