
डोईवाला/रिपोर्ट- जावेद हुसैन: डोईवाला तहशील अंतर्गत तेलीवाला गांव में अचानक आग लगने से हड़कम्प मच गया। घटना देर रात 2 बजे की है, जब स्थानीय निवासी सफदर अली को अपने घर के स्टोर में आग की लपटें दिखाई दी, ओर कुछ ही देर में आसपास के सभी लोग इकठ्ठा हो गए, ओर आग भुझाने की जद्दोजहद में जुट गए, घण्टों मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका।
हालाकिं इस बीच बाईक व स्कूटी जलकर पूरी तरह खाक हो गयी। वहीं पीड़ित परिवार ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नही चला, ओर उन्होंने प्रशासन से मुआवजे की मांग करते हुवे डोईवाला में फायर स्टेशन भी खोले जाने की मांग की है।