बड़ी ख़बर: HNBGU में BSC की कट ऑफ मेरिट जारी

श्रीनगर गढ़वाल से भगवान सिंह की रिपोर्ट :हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि में बीएससी प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए प्रथम कट ऑफ मेरिट जारी कर दी गई है। मैथ्स ग्रुप में सामान्य वर्ग में अधिकतम 99.4 व न्यूनतम 86.2 प्रतिशत और बायो ग्रुप में अधिकतम 97.4 व न्यूनतम 83.8 कट ऑफ मेरिट आई है।
प्रथम कट ऑफ मेरिट में शामिल छात्र-छात्राएं दो अक्तूबर से आठ अक्तूबर तक ऑनलाइन शुल्म कर अपना प्रवेश सुनिश्चित करवा सकते हैं। छात्र अपनी यूजर आईडी द्वारा प्रवेश शुल्क आठ अक्तूबर तक जमा कर सकते हैं। विवि के जन संपर्क अधिकारी आशुतोष बहुगुणा ने बताया कि अभी प्रवेश अस्थायी रूप से होगा।
प्रमाण पत्रों की छाया प्रतियों को प्रमाणित करने व टीसी, सीसी एवं माइग्रेशन प्रमाण पत्र की मूल प्रतियां संकायाध्यक्ष कार्यालय में जमा करने के पश्चात ही प्रवेश स्थायी किया जा सकेगा। मूल प्रतियों को परिसर खुलने पर जमा किया जा सकता है। ऑनलाइन भरे गए प्रवेश आवेदन पत्र को डाउनलोड कर उसकी हार्ड कापी अपने पास रखनी होगी जिससे उसके साथ प्रमाण पत्रों की प्रतियां व मूल कापी जमा की जा सकें।