
ऋषिकेश से महेश पंवार की रिपोर्ट: रायवाला पुलिस ने स्मैक तस्करी में दो युवको को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने 11.50 ग्राम स्मैक बरामद की है। रायवाला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिसके चलते रायवाला पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान स्मैक तस्करी करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
रायवाला थानाध्यक्ष भवन चंद्र पुजारी ने जानकारी देते हुए बताया कि नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए पुलिस ने कैलाश रतूड़ी पुत्र राजेंद्र रतूड़ी निवासी हाट बाजार रोड़ श्यामपुर और रविंद्र पुत्र वीरेंद्र भट्ट निवासी गुलजार फार्म श्यामपुर को गिरफ्तार किया है। तलाशी लेने पर दोनों युवकों के पास से 11.50 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। जिसके बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।
इसके अलावा पुलिस ने तस्करी में प्रयोग की जा रही स्कूटी को सीज कर दिया है। इस कार्यवाही के दौरान टीम में थानाध्यक्ष रायवाला भुवन चन्द्र पुजारी, उ0नि0 चिन्तामणी मैठाणी, कांस्टेबल लोकेश गिरी, दिनेश महर, सलेख चन्द्र शामिल रहे।