डोईवाला: डांडिया की शानदार प्रस्तुति पर थिरके लोग!
सांस्कृतिक और खेल प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

डोईवाला- (आशीष यादव): डोईवाला के भानियावाला में बुधवार की देर रात को डांडिया नाइट का रंगारंग भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों की शानदार प्रस्तुति पर दर्शक भी जमकर थिरकते नजर आए तो वही कार्यक्रम में खेल प्रतिभाओं का भी सम्मान हुआ।
एसपीडी फिटनेस हब और फ्यूचर क्रिकेट एकेडमी भानियावाला ने डांडिया नाइट का शानदार आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में क्षेत्र के बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी जिसका दर्शकों ने जमकर लुफ्त उठाया और डांडिया की शानदार प्रस्तुति पर दर्शक भी जानकर थिरके।
नवरात्रों के मौके पर हुए सांस्कृतिक और ताइकवांडो कार्यक्रम में बच्चों की प्रतिभा सामने लाने के लिए यह आयोजन किया गया।
आयोजन समिति ने प्रतिभाओं का सम्मान करते हुए ट्रॉफी और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। आयोजन समिति के अध्यक्ष दीपक कुमाइ ने कहा की क्षेत्र की प्रतिभाओं को उचित मंच देकर उनके सपनों को साकार करने के लिए हम इन प्रतिभाभान बच्चों के हुनर को तराश कर उन्हे आगे बढ़ने के लिए उत्साहित कर हौसला अफजाई कर रहे हैं।
इस अवसर पर पूर्व ग्राम प्रधान कांहर वाला नरेंद्र सिंह नेगी, आयोजन समिति के अध्यक्ष दीपक कुमाई ,पवन बिजलवान एसपीडी फिटनेस हब,हिमालय पुत्र फाउंडेशन के अध्यक्ष नवीन बंगाल, कुलदीप सैनी, आशीष रतूड़ी, आशीष गैरौला, नीलम नेगी ,कोमल देवी, रीता नेगी, पृथ्वीराज चौहान ,अभय रावत, विनोद रावत, मनोज रावत, चंदन मिश्रा, पवन बुटोला, सचिन भंडारी ,अंकित नेगी ,गरिमा भारद्वाज, प्रीति नेगी ,हर्ष खाती, शुभम कुमार, संजय गौड़ , आदि मौजूद रहे।