
रिपोर्टर, मुकेश कुमार, हल्द्वानी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने कोरोना से निपटने की सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और सीएमओ भी रहीं।
धारा-144 लागू: आचार संहिता का उल्लंघन कर राजनैतिक सभा आयोजित
बताते चलें कि राज्य में कोरोना के केस आए दिन नए-नए रिकॉर्ड तोड़ रहा है। ऐसे में अस्पतालों में सभी व्यवस्थाओं का होना जरुरी है। जिसके चलते आज शुक्रवार को सीएम धामी सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने कोविड की सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
चॉपर क्रैश मामला: वायुसेना की कोर्ट ऑफ इंक्वायरी पूरी! जानें वजह..
इस दौरान उनके साथ सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और सीएमओ भी रहीं। सीएम धामी सुशीला तिवारी अस्पताल में निरीक्षण के बाद डीआरडीओ अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने अस्पताल की सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
ब्रेकिंग: गणतंत्र दिवस से पहले आतंकी साजिश? श्रीनगर में मिला IED बैग
सीएम धामी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, देश में ओमिक्रोन की लहर तेजी से बढ़ रही है, जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम 24 घंटे अलर्ट के मोड पर रखा गया है। साथ ही पूरे राज्य में एहतियात बरते जा रहे हैं, कोविड-19 को लेकर सभी अस्पतालों की सारी सुविधाओं से चुस्त दुरुस्त कर दिया गया है।