
उत्तराखंड धारचूला में बादल फटने से मची तबाही! देखिए वीडियो
पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश लोगों पर आफत बनकर बरस रही है जिससे लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है भारी बारिश के कारण भूस्खलन हो रहे हैं तो वही उत्तराखंड के पिथौरागढ़ सीमांत से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां देर रात पिथौरागढ़ के सीमांत जिले धारचूला में बादल फटने से सूचना है।
धारचूला- पिथौरागढ़ जिले के धारचूला में बीती रात बादल फटने से भारी तबाही मची है। धारचूला के जुम्मा गांव में सात घर जमींदोज हो गए हैं। धारचूला में फटे बादल से मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इस घटना में सात लोगों के दबे होने की सूचना है। वहीं जिलाधिकारी आशीष चौहान ने बताया कि दो लोगों के शव अब तक मलबे से निकाल लिए गए हैं।
जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने बताया कि देर रात जुम्मा गांव में अतिवृष्टि के कारण सात लोगों के मलबे में दबे होने की सूचना मिली थी। सूचना के तत्काल बाद घटना क्षेत्र में राजस्व, एसएसबी, पुलिस, एसडीआरएफ और रेस्क्यू टीम रवाना हो गई है। वहीं, एनडीआरएफ भी क्षेत्र में भेजी गई है। इस दौरान टीम ने गांव से दो शव बरामद किए। डीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक कर मौके पर राहत एवं बचाव कार्य कराने के साथ ही क्षेत्र में राहत सामग्री भेजने के निर्देश भी दिए हैं।
इलाके में हुई भारी बारिश से सारी सड़कें बुरी तरह से ध्वस्त हो गई है जिसके चलते राहत और बचाव कर्मियों को घटनास्थल तक पहुंचने में दिक्कतें पैदा हो रही है। प्रशासन हेली ऑपरेशन के जरिए क्षेत्र में राहत कार्य शुरू करने जा रहे हैं।
वही जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि क्षेत्र के हालात को देखते हुए एसडीआरएफ के साथ ही तमाम राहत दलों को मौके को रवाना कर दिया गया है।
डीएम आशीष ने बताया कि जल्द ही क्षेत्र में हेली ऑपरेशन के जरिए रेस्क्यू अभियान चलाया जाएगा। वही धारचूला से सटे नेपाल के श्री बगड़ इलाके में भी बीती रात बादल फटा है। बारिश ने मचाई धारचूला में तबाही मौके पर प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम भेजी गई देर रात लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया यह NHPC पर झील बनने से खतरा बढ़ा एनएचपीसी कॉलोनी में घुसा बारिश का पानी एनएचपीसी गेस्ट हाउस के पास झील बनने से खतरा पैदा हो गया है।
हालांकि प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है। धारचूला के जुम्मा क्षेत्र में हुआ भारी नुकसान हुआ है। गत रात्रि तहसील धारचूला के ग्राम जुम्मा में भारी वर्षा से लगभग 3 आवासीय मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं तथा कुछ मकान खतरे की जद में आ गए हैं। प्रारंभिक सूचना अनुसार एक महिला घायल तथा 2 लापता बताए जा रहे हैं।
घटना क्षेत्र में पुलिस, एसडीआरएफ रवाना हो गई है तथा एनडीआरएफ जा रही है। उक्त घटना के संबंध में जिलाधिकारी महोदय द्वारा जिला आपदा परिचालन केन्द्र में आई आर एस के अधिकारियों के साथ बैठक ली जा रही है।