उत्तराखंडपर्यटन

बड़ी ख़बर: पहाड़ों की रानी मसूरी में SDM मनीष कुमार ने जारी किया अलर्ट

बड़ी ख़बर: पहाड़ों की रानी मसूरी में SDM मनीष कुमार ने जारी किया अलर्ट 

मसूरीः उत्तराखंड प्रदेश में मानसून का दौर जारी है। पहाड़ी इलाकों में हो रही लगातार बारिश लोगों पर आफत बनकर बरस रही है। वहीं पहाड़ों की रानी मसूरी में पिछले 2 हफ्तों से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है। कई जगह भूस्खलन से मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

पहाड़ों की रानी मसूरी में हो रही मॉनसून की भारी बारिश के कारण जगह-जगह लैंडस्लाइड जोन बन गए हैं। पहाड़ से गिरता जानलेवा मलबा और बोल्डर ने लोगों की दुश्वारियां बढ़ा दी है।

पहाड़ों की रानी मसूरी शहर में भारी बारिश के बीच गगोली बैंड के आसपास भूस्खलन और रोड बंद होने की संभावना बढ़ गई है। जिसके बाद मसूरी एसडीएम मनीष कुमार ने देहरादून से मसूरी आने वाले और मसूरी से देहरादून जाने वाले यात्रियों से सफर शुरू करने से पहले मसूरी-देहरादून मार्ग की स्थिति जानने की अपील की है।

देहरादून-मसूरी मार्ग पर कई जगहों पर मलबा और बोल्डर आने से बार-बार बंद हो रहा है। इसी के तहत मसूरी एसडीएम ने लोगों से मसूरी आने से पहले मसूरी के मार्गों की जानकारी लेने की अपील की है। वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक मसूरी में बीते 24 घंटे में 70 मिमी बारिश हुई है

इसके अलावा मसूरी-देहरादून मार्ग पर गलोगी बैंड यात्रियों के लिए नासूर बन गया है। गलोगी बैंड के समीप पहाड़ी से लगातार मलबा और बोल्डर गिर रहे हैं, जिससे कि दुर्घटना का भय बना हुआ है। हालांकि, लोनिवि द्वारा मार्ग को सुचारू रखने के लिए दो जेसीबी मशीनें लगाई गई हैं। बावजूद इसके मसूरी-दून मार्ग पर रोज 3 से 4 किलोमीटर का लंबा जाम लग रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button