
कनखल पुलिस ने चोरी के आरोपी को 24 घंटे में किया गिरफ्तार…
हरिद्वार: कनखल पुलिस ने घर से लैपटॉप चोरी करने वाले एक आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर जेल भी दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष कमल कुमार लूंठी ने बताया कि वादी अखिल कुशवाह पुत्र विनोद कुशवाह निवासी ईमली मौहल्ला लाटोवाली कनखल हरिद्वार ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर बताया की अज्ञात चोरों द्वारा उनके घर से उनका लैपटॉप चोरी कर लिया गया है।
कनखल पुलिस द्वारा मकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई। इसी क्रम में कनखल थाने में एक टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा शनिवार देर रात्रि को मुखबीर की सूचना पर बैरागी केम्प रोड़ से एक युवक को गिरफ्तार किया गया। पुलिस को पुछताछ में आरोपी ने अपना नाम कृष्णा सरकार पुत्र नेपाल सरकार निवासी सन्देश नगर आनन्द मईपुरम थाना कनखल बताया।
उप थाना प्रभारी विक्रम सिंह धामी ने बताया कि आरोपी के पास से चोरी किया गया लेपटॉप भी बरामद कर लिया है। आरोपी कृष्णा सरकार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में उप थाना प्रभारी विक्रम सिंह धामी, कां. सुल्तान तोमर, कां. बलवन्त सिंह, का. बालकराम, कां. सन्तोष रावत आदि मौजूद रहे।