
ज्वालापुर पुलिस ने जेब कतरे को किया गिरफ्तार…
हरिद्वार: कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने जटवाड़ा पुल के पास से एक जेब कतरे को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उप थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया की वादी अमित गुप्ता पुत्र प्रवीन गुप्ता निवासी सीतापुर कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार द्वारा पुलिस को शिकायत दे कर बताया की एक अभियुक्त द्वारा जटवाड़ा पुल के पास से उसकी जेब से 675 रूपए चोरी कर लिए गए। लोगो द्वारा रंगेहाथ चोरी करते हुए आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस को पुछताछ में आरोपी ने अपना नाम जीवन लाल पुत्र धनीराम निवासी टिहरी विस्थापित कॉलोनी कोतवाली रानीपुर हरिद्वार हाल निवासी बाल्मिकी बस्ती कोतवाली ज्वालापुर बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर दिया है। पुलिस टीम में का. जसरुद्दीन, का. संजय चौहान आदि मौजूद रहे।