
ज्वालापुर पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी को दबोचा…
हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने साईकिल चोरी करने के मामले में फरार चल रहे युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उप थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया की बीते 26 जून को वादी अजय सिंह पुत्र के. पी. सिंह निवासी सुभाष नगर कोतवाली ज्वालापुर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया की उसके घर से बाहर खड़ी साईकिल अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है।
पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई। बीते 27 जून को साईकिल के साथ एक युवक को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था। युवक का साथी फरार चल रहा था। रविवार को ज्वालापुर पुलिस द्वारा फरार आरोपी नदीम पुत्र नफीस निवासी सुभाषनगर ज्वालापुर हरिद्वार को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
उप थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि आरोपी युवक को रविवार सुबह में पावधोई से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के पास से एक नाजायज चाकू भी बरामद हुआ है। पुलिस टीम में का. कृष्ण कुमार, का. हेमन्त आदि मौजूद रहे।