
मसूरी में सड़क हादसा! पैराफिट पर चढ़ी तेज़ रफ्तार कार, तीन घायल
उत्तराखंड में एक के बाद एक घटनाएं सामने आ रही है, कभी भूस्खलन के कारण गाड़ी पलट जाती है, तो कहीं भूस्खलन से कई मार्ग बाधित हो जाते हैं, तो वहीं एक ऐसी खबर पहाड़ों की रानी मसूरी से सामने आई है। जहां एक कार सड़क हादसे की शिकार हो गई।
जानकारी के मुताबिक मसूरी देहरादून लाइब्रेरी मार्ग पर आइटीबीपी गेट के समीप एक कार अनियंत्रित होकर एक सड़क से दूसरे सड़क पर छिटक कर गिर गई। इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए।
आपको बता दें कि इस घटना की सूचना तत्काल मसूरी पुलिस को दी गई। जहां मसूरी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी लिए पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है। स्थानीय निवासी राजू शाह और विनय चर्तुवेदी ने बताया कि देर रात को तेज रफ्तार से देहरादून से मसूरी की ओर से गाड़ी आ रही थी कि अचानक आइटीबीपी गेट के पास कार पैराफिट पर चढ़ गई।जिससे वह मुख्य सड़क से नीचे सड़क पर जा गिरी।
स्थानीय निवासी ने बताया कि इस हादसे में कार में तीन युवक सवार थे जिन को हल्की चोटें आई हैं उन्होंने बताया कि तीनों युवकों को कड़ी मशक्कत के बाद कार से बाहर निकाल कर अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया। उन्होंने बताया कि 108 एंबुलेंस को कई बार फोन करने के बाद भी एंबुलेंस नहीं पहुंची।
स्थानीय निवासी ने बताया कि कार सवार युवक शराब के नशे में थे और काफी तेज रफ्तार में थे साथियों ने बताया कि कोहरे के कारण वे पैराफिट से टकरा गई। गनीमत यह रही कि सड़क के दूसरी सड़क में गिरने के बाद वह सड़क किनारे लगी रेलिंग से रुक गई। नहीं तो कोई बड़ी जन हानि हो सकती थी।
विनय चतुर्वेदी ने बताया कि देर रात को राजू शाह और शाहील चर्तुवेदी की मदद से कार में फंसे तीनों युवकों को बाहर निकाला गया। तीनो को घायल गौरव पुत्र खडू, शिवा पुत्र चुंदरू और संचिन पुत्र राजपाल निवासी पूरमपूर नवादा को हल्की चोट आई है। जिनको अस्पताल भिजवाया गया।
वहीं सरकार ने भूस्खलन के कारण यात्रियों को यात्रा करने के लिए अपील करते हुए कहा कि अति आवश्यक हो तो ही यात्रा करें।