ब्रेकिंग: CM धामी ने हेलीकॉप्टर से किया रानीपोखरी पुल का निरीक्षण! देखें Video
डोईवाला ब्रेकिंग: CM धामी ने हेलीकॉप्टर से किया रानीपोखरी पुल का निरीक्षण! देखें Video
उत्तराखंड के ऋषिकेश-देहरादून हाईवे पर कल शनिवार को रानी पोखरी पुल टूटकर ध्वस्त हो गया था। इसके चलते इस मार्ग पर आने जाने वाले लोगों को अब काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
पुल का एक हिस्सा गिर जाने के बाद अब प्रशासन ने पुल पर आवाजाही को पूरी तरह से बंद कर दिया है। साथ ही जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर बैरिकेडिंग लगाकर आवाजाही रोक दी गई है।
रानीपोखरी पुल हादसे के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पुल का निरीक्षण कर हालात का जायज़ा लिया। वहीं, रानीपोखरी में पुल टूटने को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत ने सवाल उठाए हैं।
हरदा ने भी पुल ढहने की घटना को खनन से जोड़ते हुए भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने पुल गिरने की जांच किसी बाहरी एजेंसी से कराने की मांग की है।
रानीपोखरी पुल हादसे के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पुल का निरीक्षण कर हालात का जायज़ा लिया।
इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी से देहरादून आते हुए हेलीकॉप्टर से किया रानीपोखरी पुल निरीक्षण।