उत्तराखंडधर्म-संस्कृति
ब्रेकिंग- जन्माष्टमी पर सार्वजनिक कार्यक्रमों और झांकियों पर रोक

जन्माष्टमी पर सार्वजनिक कार्यक्रमों और झांकियों पर रोक। कोविड संक्रमण के चलते लगाई गई रोक। प्राचीन मंदिरों, आश्रमों और अखाड़ों में नही लगेंगी झांकियां
धूम-धाम और उत्साह के साथ मनाई जाएगी। भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिवस को कृष्ण भक्त कृष्ण जन्माष्टमी के रूप में मनाते हैं। इस बार 30 अगस्त, सोमवार को पूरे देश में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का त्योहार मनाया जाएगा।
हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को भगवान विष्णु के अवतार श्रीकृष्ण ने धरती पर जन्म लिया था। जन्माष्टमी पर घरों और मंदिरों में विशेष रूप से सजावट की जाती है। सभी प्रसिद्ध कृष्ण मंदिर और धाम में विशेष तरह के आयोजन होते हैं। कृष्ण भक्त इस दिन उपवास रखकर कान्हा की भक्ति में डूबे रहते हैं।