
दुर्लभ प्रजाति के कछुए के साथ 4 अभियुक्त गिरफ्तार
देहरादून: जनपद देहरादून में संदिग्ध व्यक्तियो के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक देहात महोदय व क्षेत्राधिकारी डोईवाला के निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक डोईवाला के नेतृत्व में कोतवाली डोईवाला पुलिस द्वारा दिनांक 27/8 2021 को हरियाणा के चार व्यक्तियों के कब्जे से एक कछुए को बरामद किया। चारों अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली डोईवाला पर उचित धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तो को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
पूछताछ करने पर अभियुक्त गणों गणों द्वारा बताया गया कि कछुए को हमारे यहां शुभ माना जाता है और कछुए की पूजा करने से धन दौलत की प्राप्ति होती है। हरिद्वार स्नान करने के बाद लाल तप्पर के जंगल में यह पूजा करवानी थी और यहां हम पूजा करने के लिए कछुए को लेकर आए थे, इस लालच में कि हमें धन दौलत की प्राप्ति होगी। हम कछुए को लेकर लाल तप्पड़ की तरफ आए थे कि चेकिंग के दौरान आप लोगों ने हमें पकड़ लिया।
इस दौरान पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अजय रावत, उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह रावत, कांस्टेबल सतपाल भंडारी, कांस्टेेबल स्वप्निल ऋषि आदि उपस्थित रहे।