वक्फ 114 के किरायेदारों ने केंद्रीय वक्फ परिषद के सदस्य को सौंपा ज्ञापन
मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट: पहाड़ों की रानी मसूरी से बड़ी खबर सामने आ रही है कि जहां कुछ समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है। देखिए एक रिपोर्ट..
अल्पसंख्यक मंत्रालय के केंद्रीय वक्फ परिषद के सदस्य रईस खान पठान से वक्फ संपत्ति 114 इस्लामिया स्कूल अंडा खेत में निवास करने वाले किरायेदारों का एक प्रतिनिधि मंडल मिला व समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया कि लंढौर क्षेत्र में वक्फ 114 की संपत्ति पर रहने वाले पुराने किरायेदारों का संपत्ति के महासचिव द्वारा उत्पीड़न किया जा रहा है। जिससे लोगों में आक्रोश है।
ज्ञापन में कहा गया कि वक्फ 114 के महासचिव नफीस कुरैशी लगातार किरायेदारों को परेशान कर रहा है पहले तो किराया नहीं ले रहा वहीं मकान को अवैध अतिक्रमण व कब्जा बता कर ध्वस्त करने का नोटिस दे रहा है। जबकि सबके पास पुरानी रसीदे हैं। ज्ञापन में कहा गया कि वक्फ संपत्ति के महासचिव किराया न लेकर उन्हें देहरादून वक्फ बोर्ड उत्तराखंड के यहां किराया जमा करने को कहते हैं और जब लोग देहरादून जाते हैं तो उन्हें वहां से मसूरी में किराया जमा कराने को कहा जाता है।
यहीं नहीं महासचिव किरायेदारों को अपने घर बुलाकर दो दो लाख की मांग करता है। जिसकी शिकायत पूर्व में एसडीएम व उत्तराखंड वक्फ बोर्ड को लिखित में की गई है। किरायेदारों ने मांग की है कि उनकी समस्या का समाधान कर किराया जमा करवाया जाय ताकि समस्या का समाधान हो सके। ज्ञापन देने वालों में कामिल अली, मोहम्मद दिलशाद, मो. एहसान, राजेंद्र आदि शामिल थे। ज्ञापन देने व किरायेदारों की समस्यायें सुनने के बाद केंद्रीय वक्फ परिषद के सदस्य रईस खान पठान ने ज्ञापन देनेवालों व वक्फ 114 के महासचिव नफीस कुरैशी को भी देहरादून बुलाया है ताकि उनकी समस्या का समाधान हो सके।
Back to top button